सब तक स्वच्छ जल की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यरत टेक फर्म भारत जल ने वाटर फिल्टरेशन प्लांट का नेटवर्क तैयार करने और सभी वाटर एटीएम को ई-कार्ट्स से जोड़ने के लिए नई पहल की है।
इस महीने शुरू हो रही इस पहल के तहत दिल्ली में कुतुब मीनार, बदरपुर बार्डर, अपोलो अस्पताल, तुगलकाबाद, लाजपत नगर मार्केट, छतरपुर मेट्रो स्टेशन समेत 35 से ज्यादा प्राइम लोकेशन पर ये ई-कार्ट स्थापित किए जाएंगे। पीने के साफ पानी के अलावा इन वाटर एटीएम से 10 रुपये के किफायती दाम पर नींबू पानी भी मिलेगा। पीने का पानी तीन रुपये में 250 मिली और 10 रुपये में एक लीटर मिलेगा।
एक हालिया अध्ययन के मुताबिक, 70 प्रतिशत भारतीयों तक साफ पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। 42 प्रतिशत लोगों को पीने के पानी के लिए रोजाना 500 मीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती है। स्वच्छ पीने योग्य पानी की उपलब्धता को दोगुना करने और कहीं आने-जाने वालों को किफायती दर पर पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित करने के लक्ष्य के साथ भारत जल ने अपनी पहल शुरू की है। दिल्ली नगर निगम से लाइसेंस प्राप्त कर भारत जल ने वाटर फिल्टरेशन प्लांट का बड़ा नेटवर्क तैयार किया है और वाटर एटीएम को ई-कार्ट से जोड़ा है। ये ई-कार्ट जरूरत वाले इलाकों में जाकर न्यूनतम कीमत पर पानी उपलब्ध कराते हैं। टेक्नोलॉजी के जरिये यह सुनिश्चित किया जाता है कि इनमें किसी तरह की छेड़खानी न हो और ग्राहकों को साफ पानी मिले।
आत्म-निर्भरता और मेक इन इंडिया की पहल पर केंद्रित भारत जल एक घरेलू कंपनी है, जो देश को स्वस्थ और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत है। इस पहल के जरिये दो से पांच साल के भीतर 10 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
फिरोज मोहन मलिक ने कहा, ‘‘भारत जल 75 प्रतिशत कम कीमत पर भारतीयों को साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने अब तक 45 लाख लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराया है और पूरे देश में इसे विस्तार देने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमने पानी जैसी आवश्यक आवश्यकता तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। इसी के साथ हम जल्द ही चाय, कॉफी और सूप जैसे पेय पदार्थ भी कम कीमत पर उपलब्ध कराएंगे। इससे ऑफिस आने-जाने वाले लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी। इसी तैयारी के साथ हमने रेलवे स्टेशनों पर भी ये वाटर एटीएम लगाए हैं।’’
फरवरी, 2017 में स्थापित भारत जल फिरोज मलिक की सोच का परिणाम है। दिल्ली-एनसीआर में स्वच्छ जल तक लोगों की पहुंच और जल वितरण की व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव के लक्ष्य के साथ भारत जल भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी प्रयासरत है। पिता और बेटी द्वारा प्रबंधित भारत जल को नई और पुरानी पीढ़ी की संयुक्त सोच चला रही है। यह कंपनी रोजगार का अवसर देने के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली के महत्व पर भी जोर देती है।
श्री मलिक ने कहा कि स्वच्छ पानी तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में कार्यरत कंपनी के तौर पर हम पर्यावरण के अनुकूल प्रबंधन के महत्व को भी समझते हैं और प्रदूषण खत्म करने की दिशा में भी प्रतिबद्ध हैं। हम पेपर कप और पुन: प्रयोग हो सकने वाली बोतल का इस्तेमाल करते हुए प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हमारा प्रयास केवल पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने तक सीमित नहीं है। हम न्यूनतम निवेश के साथ फ्रेंचाइजी के जरिये लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करना चाहते हैं।
Previous Articleआतंकवाद के खिलाफ़ ठोस पहल की ज़रूरत : केजरीवाल
Next Article 37 पैसे लुढ़का रुपया, 75 रुपये प्रति डॉलर के पार