छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। ऐसे में चल जहां कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी की जिसमें सा नाम शामिल थे तो वही आज आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी की है। कांग्रेस और भाजपा दोनों के सामने आम आदमी पार्टी ने बेहद खोजबीन का प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतारा है।आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के चौथी लिस्ट में कुल 12 नाम शामिल हैं.
जिसमें सामरी से देव गणेश टेकाम,लुंड्रा से अलेक्जेंडर,सीतापुर से मुन्ना टोप्पो,जशपुर से प्रकाश टोप्पो,रायगढ़ से गोपाल बापूड़िया,पाली तानाखार से सोबाराम सिंह साइमा,जांजगीर चांपा से परमेश्वर प्रसाद,खल्लारी से नीलम ध्रुव,बलौदाबाजार से संतोष यदु,रायपुर उत्तर से विजय गुरुबक्षणि,आरंग से परमानंद जांगड़े,बिन्द्रानवागढ़ से भागीरथ मांझी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।यहां देखें लिस्ट