दिल्ली-एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING क्रिकेट जगत ने जिम्बाब्वे के दिग्गज हीथ स्ट्रीक के निधन पर शोक व्यक्त कियाAsia Cup 2023: केएल राहुल को टीम इंडिया में वापसी के लिए करना पड़ेगा इंतजारकेपर्स नाम के इस मसाले का सेवन करने से होतें है यह अद्भुत स्वास्थ्य लाभफिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट की तारीफ कीजी-20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे विदेशी मेहमानों का हुआ भव्य स्वागतमहाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने लेह के कारू में त्रिशूल युद्ध स्मारक और संग्रहालय के नवीनीकरण की आधारशिला रखीसलवार सूट में नजर आईं कैटरीना कैफअहमदाबाद के एस पी रिंग रोड पर No Entry के बोर्ड लगाए जाएं: सुरेंद्र चौधरीसारा अली खान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन को लगे से लगाया’कहो ना प्यार है’ से करीना कपूर को निकाला गया, अमीषा का बड़ा बयान Home/भारत/टीचर की बेरहमी से… भारत टीचर की बेरहमी से हत्या, नाराज़ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन ₹275.62 Shantanu Roy3 Sept 2023 8:11 PM x हमें फॉलो करें जानिए क्या है वारदात की वजह देवरिया। देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के नगरौली में चारपाई हटाने को लेकर शनिवार की रात प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, रविवार की सुबह घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में आरोपितों के घर पर पथराव किया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। गांव के परशुराम एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक थे। शनिवार की रात वह साइकिल से गौरीबाजार से बाजार कर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में गांव के इम्तियाज व उसके परिवार के लोग चारपाई बिछाकर बैठे थे। परशुराम जब चारपाई हटाने के लिए आरोपितों से कहे तो वह आक्रोशित हो गए और उन्हें दौड़ा लिया। जब परशुराम अपने घर पहुंचे तो आरोपित उनके दरवाजे पर चढ़ गए और लाठी-डंडे के साथ ही चाकू मार दिया। Also Read – जी-20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे विदेशी मेहमानों का हुआ भव्य स्वागत जिससे लहूलुहान होकर वह मौके पर गिर गए। बीच बचाव करने के लिए उनकी बेटी रिंकी, प्रियंका भारती, बेटे कृष्ण चंद भारती व पत्नी इसरावती देवी आई तो आरोपितों ने उनकी भी पिटाई की और जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गौरीबाजार पुलिस ने मृतक के बेटे रविशंकर भारती की तहरीर पर गांव के इम्तियाज, उसकी पत्नी शाहजहां खातून, रवीना, सनीजा व गुलाब के विरुद्ध हत्या, बलवा, मारपीट, पथराव, दलित उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। रविवार की सुबह मामला उस समय तूल पकड़ लिया, जब सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और आरोपितों के दरवाजे पर पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकी। इसके बाद लोगों ने आरोपितों के दरवाजे पर पथराव किया। सुबह विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी भी गांव पहुंचे। उन्होंने स्वजन से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि चारपाई हटाने को लेकर विवाद में शिक्षक की हत्या हुई है। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस तैनात है।