*रीवा/ विंध्य के विकास पुरूष पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल विंध्य की प्रिय बोली बघेली को आगे बढ़ाने आगे आ गए हैं हाल ही में उन्होंने बघेली भाषा में बनी बघेली फीचर फ़िल्म बुधिया का प्रमोशन पोस्टर लॉंच एवं ट्रेलर लॉंच करके शुभारंभ किया था एवं आम जनमानस से बघेली बोली की इस फिल्म को सपोर्ट करने का आह्वान किया था। इसी के तहत बघेली फीचर फिल्म बुधिया के निर्माता व अभिनेता सुपरस्टार अविनाश तिवारी के साथ-साथ प्रबुद्ध जनों एवं व्यापारी गणों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डंग पैलेस में समाजसेवी परमजीत सिंह डंग के आयोजकत्व में बैठक की गई।
जिसमें फ़िल्म हेतु आर्थिक मदद करने का श्री गणेश भी किया सभी से सहयोग करने की बात कहीं। इस दौरान प्रमुख रूप से बघेली कलाकार अविनाश तिवारी,प्रदेश मंत्री सोनू मुस्लिम,परमजीत सिंह डंग,अनस अब्बासी,प्रकाश गुप्ता केसरिया द्वारा श्री अयोध्या धाम की पोट्रेट भेंट किया गया। साथ ही प्रकाश तरानी,बंसी लाल साहू,जितेंद्र शाह,अमर सराफ़,शेखर सचदेव,राजेंद्र तिवारी,बाला भैया,प्रभात,प्रवीर,चंदन भाई,सुरेश,राजा भाई,यशवंत,प्रकाश शुक्ल,गुड्डू भैया,आशीष तिवारी शिब्बू एवं व्यापारी जन उपस्थित रहे।