लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बदमाशों ने राजधानी में अंधाधुंध फारिंग की। फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर की हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पहला मामला सरोजनीनगर का है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों पर दिन दहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें रितेश और सुवांशु नामक व्यक्ति घायल हो गए। एक के कंधे और दूसरे के पैर में गोली लगी है। दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। ।