पेंड्रा। पेंड्रा में दैहिक शोषण के दो अलग-अलग मामले पुलिस ने दर्ज किये है। जिसमें पहली घटना में बारीउमराव गांव में रहने वाली एक युवती बिलासपुर में नर्सिंग कर रही है जिसको फेसबुक में एक युवक ने रिक्वेस्ट भेजकर पहले तो दोस्ती की, फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदली। इसके बाद आरोपी युवक ने युवती से लगातार दैहिक शोषण करता रहा जिसके बाद युवती गर्भवती हो गई।
जब युवती ने युवक से शादी के लिए कहा तो आरोपी युवक ने युवती से शादी करने इंकार कर दिया, जिसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं दूसरी घटना में अमरपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ पेंड्रा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित धारा 376 के तहत अपराध कायम किया है। दोनों मामलों में पेंड्रा पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है।