नई दिल्ली:- लोकसभा चुनाव में इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए 370 सीटों और अपने सहयोगियों के गठबंधन एनडीए के लिए 400 पार सीटों का टारगेट रखा है. इस टारगेट को हासिल करने के लिए बीजेपी दक्षिण भारत से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में पूरा जोर लगा रही है. क्योंकि उत्तर भारत में बीजेपी सैचुरैशन पॉइंट पर है. पूर्वोत्तर में बीजेपी को असम से काफी उम्मीदें हैं. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बीजेपी के लिए जोरशोर से प्रचार में जुटे हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने मोदी की गारंटी, बीजेपी के प्रदर्शन, मोदी सरकार की उपबल्धियों पर खुलकर बात की. सरमा ने इस दौरान आरक्षण का मसला भी उठाया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि डुप्लिकेट ओबीसी बनाना बीजेपी का काम नहीं है, ये तो कांग्रेस का काम है. मोदी सरकार में देश में कभी भी आरक्षण खत्म नहीं होगा.
हिमंत बिस्वा सरमा कहते हैं,विपक्ष विहीन राज्य की शुरुआत असम से होकर चुकी है. यहां बीजेपी को जो समर्थन मिल रहा है, उसे कमजोर नहीं किया जा सकता. असम में आज के दिन किसी में इतनी ताकत नहीं है, जो बीजेपी का सामना कर सके।
लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग की वजह गर्मी
हिमंत बिस्वा सरमा ने इस दौरान लोकसभा चुनाव के दो फेज में हुए कम वोटिंग टर्न आउट की वजह गर्मी को बताया है. उन्होंने कहा, “दोनों फेज की वोटिंग को लेकर तमाम तरह की बातें फैलाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के वोटर्स बूथ तक तो आ रहे हैं, लेकिन बीजेपी के मतदाताओं में उदासीनता है. मैं बता दूं कि अगर कांग्रेस के वोटर्स ही बूथ तक आ रहे हैं, तो कांग्रेस और राहुल गांधी को किस बात की चिंता है.” राहुल गांधी को लेकर सरमा कहते हैं, “एक दल के नेता पोलिंग स्टेशन में वोटर आए या नहीं आए… इसपर बहस कर रहे हैं. इसके आधार पर अपनी पार्टी की जीत का दावा भी करते हैं. इससे ज्यादा हास्यास्पद और क्या होगा.