अंबिकापुर। अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे 101 डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया है. प्रबंधन ने नियमों का हवाला देकर त्याग पत्र को स्वीकार नहीं किया है. छत्तीसगढ़ में अनुबंध वाले डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की हड़ताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ ही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ा गई है.
शासन ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने के लिए एस्मा लागू करने साथ ही 1 सितंबर को 48 घंटे का समय दिया था लेकिन इस चेतावनी के बाद वे और भड़क गए और सामूहिक इस्तीफा दे दिया. हड़ताली चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने जनता की सेवा की और अब सरकार फ्रंट लाइन वर्कर के शांतिपूर्ण आंदोलन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सरकार की इसी कार्रवाई के विरोध में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 101 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा अस्पताल अधीक्षक को सौंपा है.