जमशेदपुर
बिष्टुपुर थाना में आदित्यपुर निवासी धनंजय कुमार सिंह ने न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी के खिलाफ धमकी देकर फिरौती मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. धनंजय सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि 16 मार्च को जब वह अपने घर से बिष्टुपुर जा रहे थे तो तो दो लोगों ने उन्हें कांतिलाल अस्पताल के पास रोका और अरूप चटर्जी से फोन पर बात कराई. इस दौरान फोन पर उनसे पैसे की मांग की गई. पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई.
धनंजय पूर्व में बिष्टुपुर स्थित अल्कोर होटल के मैनेजर रह चुके है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने अल्कोर होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट चलने का खुलासा किया था. इस दौरान होटल संचालक और धनंजय समेत कई लोगों को पुलिस ने जेल भी भेजा था. शिकायत के अनुसार 25 अप्रैल 2020 को वे अपने काम पर थे तभी उसे अरूप चटर्जी ने फोन किया और 15 लाख की रंगदारी मांगी. पैसे नही देने पर गलत खबर चलाकर बदनाम करने की धमकी दी. रुपए देने में असमर्थता जताने पर अरूप चटर्जी ने 28 अप्रैल को अपने चैनल पर गलत वीडियो डालते हुए खबर चलाई जिसमें दावा किया गया है कि वह वीडियो होटल अल्कोर का है