जुआरियों के कब्जे से नगदी 3,08,000/- रूपये एवं 15 नग मोबाईल फोन किया गया जप्त
रायपुर : जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 01.10.21 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल आदित्य के एक कमरे में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर कमरे में रेड कार्यवाही करते 12 जुआरियों को ताश पत्ती से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से नगदी 3,08,000/- रूपये, 15 नग मोबाईल फोन एवं ताश पत्ती जप्त किया गया। जुआरियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम कार्यवाही करने के साथ ही होटल संचालक की भूमिका के संबंध में भी जांच की जा रही है। जुआ/सट्टा/क्रिकेट सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी
01. सुनील कुमार टण्डन पिता हरिशंकर टण्डन उम्र 30 साल निवासी पिरदा थाना विधानसभा रायपुर।
02. हरीश कुमार पिता जगदीश लाल उम्र 66 साल निवासी शैलेन्द्र नगर थाना कोतवाली रायपुर।
03. सचिन सराफ पिता अशोक सराफ उम्र 44 साल निवासी समता कालोनी थाना आजाद चैक रायपुर।
04. पोषद साहू पिता जोराहर साहू उम्र 24 साल निवासी नरदहा थाना विधानसभा रायपुर।
05. बलजीत सिंह पिता इंदर सिंह उम्र 42 साल निवासी श्याम नगर गुरूद्वारा के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।
06. रूप सिंह पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 43 साल निवासी वीरसावरकर नगर थाना कबीर नगर रायपुर।
07. सुजन डे पिता सुधांशु डे उम्र 39 साल निवासी गोपाल चैक मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर।
08. शेखर कुर्रे पिता निर्मल कुर्रे उम्र 28 साल निवासी पिरदा थाना विधानसभा रायपुर।
09. हीरालाल प्रेमानी पिता आनंद राम प्रेमानी उम्र 54 साल निवासी गली नंबर 06 थाना तेलीबांधा रायपुर।
10. राम गुप्ता पिता संतोष प्रसाद गुप्ता उम्र 34 साल निवासी रामनगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।
11. धनंजय सिंह पिता विष्णु देव सिंह उम्र 42 साल निवासी डी.डी. नगर रायपुर।
12. तरणजीत सिंह पिता कुलदीप सिंह उम्र 42 साल निवासी सांई नगर थाना गंज रायपुर।