नई दिल्ली. अगर आप शेयर बाजार में ट्रेड या निवेश करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CSDL) ने एक नए यूनिफॉर्म टैरिफि लगाने का ऐलान किया है. खास बात है कि इसमें जीएसटी की तरह एक व्यवस्था होगी, क्योंकि अलग-अलग टैक्स की जगह सिर्फ यूनिफॉर्म टैरिफ लिया जाएगा. यह नई व्यवस्था 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी. इस नई व्यवस्था का लाभ सीएसडीएल के 13 करोड़ निवेशकों को मिलेगा. एक और खास बात यह है कि इस नए टैरिफ स्ट्रक्चर में भी कुछ डिस्काउंट लागू रहेंगे.
कंपनी ने कहा, “सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड को 13 करोड़ से अधिक निवेशकों के लिए एक समान टैरिफ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. सीडीएसएल ने 3.50 रुपये/डेबिट लेनदेन के एक समान टैरिफ का ऐलान किया है.” डिपॉजिटरी के इस कदम से उन 13 करोड़ से अधिक निवेशकों के लिए लेनदेन लागत को सुव्यवस्थित करने की उम्मीद है जो अपनी डिपॉजिटरी जरूरतों के लिए सीडीएसएल पर निर्भर हैं.शेयर खरीदने-बेचने पर होगा असरदरअसल, सीडीएसएल जैसे डिपॉजिटरी द्वारा ट्रांजेक्शन चार्ज, वह शुल्क है जो डीमैट खाते से शेयर बेचे जाने पर लिया जाता है. ऐसे में यूनिफॉर्म टैरिफ व्यवस्था के आने से रिवाइज्ड टैरिफ का मकसद ट्रांजेक्शन लागत को स्टैंडर्ड करना है. सेंट्रल डिपॉज़िटरी सर्विसेज लिमिटेड, एक केंद्रीय सिक्योरिटी डिपॉज़िटरी है. यहां शेयर, बॉन्ड जैसी सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने की सुविधा मुहैया कराती है.मिलता रहेगा डिस्काउंटनई टैरिफ संरचना के अलावा, सीडीएसएल ने यह भी ऐलान किया है कि कुछ छूट लागू रहेंगी.
खासतौर पर, महिला डीमैट खाता धारकों को, चाहे सिंगल या प्राइमरी होल्ड के रूप में, प्रति डेबिट लेनदेन पर 0.25 रुपये की छूट मिलती रहेगी. महिला डीमैट खाता धारकों को, चाहे एकल या प्रथम धारक के रूप में, प्रति डेबिट लेनदेन पर 0.25 रुपये की छूट मिलती रहेगी.शेयर बाजार क्या है? इसमें पैसा लगाने का क्या फायदा? जानेंशेयर बाजार क्या है? इसमें पैसा लगाने का क्या फायदा? जानेंआगे देखें…इसी तरह, म्यूचुअल फंड और बॉन्ड आईएसआईएन (इंटरनेशनल सिक्योरिटीज आइडेंटिफिकेशन नंबर) से रिलेटेड डेबिट ट्रांजेक्शन पर भी 0.25 रुपये का डिस्काउंट लागू रहेगा