रिपोर्टर :- आर.एस. जायसवाल
जिला-मुंगेली– सिद्ध मुनीबाबा मंदिर प्रांगण में वन्देमातरम रक्तदान समूह के द्वारा सुभाष चन्द्र बोस जयंती पराक्रम दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया !जिसमें 136 रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया ।ग्रामीण युवाओं के मन में मिथक तोड़ने के लिए इस प्रकार के अवसर उपलब्ध करानें का प्रयास किया गया।कई मामलों में ये आयोजन अभूतपूर्व रहा,एक परिवार के सभी पांच सदस्यों तो, पति पत्नी ने, माँ बेटा ,भाई भाई ,मित्र समूह और ख़ासकर महिला वर्ग ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया।कुल 243 लोगों ने पंजीयन कराया जिसमें जिसमें तकनिकी रूप से फिट 136 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। लगभग 22 महिलाओं ने रक्तदान किया।भारत वर्ष की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सबने मिलकर एक मिशाल पेश की है ! क्षेत्र के युवाओं ने जिला अस्पताल और बिलासपुर आदि स्थानों पर जाकर के रक्तदान अनेक बार किया था और सोशल मीडिया में उसका व्यापक असर भी दिखाई दिया था जिसके कारण से ग्रामीण युवाओं ने अपने मन की मिथक को तोड़ते हुए रक्तदान करने के लिए स्वयं प्रस्तुत हुए आपको बता दें कि किसी ने 22 बार किसी ने 15 बार किसी ने 10 बार ऐसे कई युवाओं ने रक्तदान करके वातावरण बनाया था जो कि प्रेरणा का केंद्र रहा।