गोड्डा
झारखंड के गोड्डा जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 17 साल के लड़के ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। लड़के को शक था कि उसकी प्रेमिका इंस्टाग्राम पर किसी दूसरे से बात करती है। इसके बाद उसने सबक सिखाने की ठानी और इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़कर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक होली के दूसरे दिन पुलिस को गोविंदपुर पहाड़ी के पास एक नाबालिग लड़की की लाश मिली। जांच करने पर पता चला कि वो पास के गांव की है। उसके पिता ने 8 मार्च को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। तब से पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। शव मिलने के बाद पुलिस ने एक जांच टीम का गठन किया था। जिसके तहत लड़की के जानने वालों को लाकर पूछताछ की गई
जांच में पता चला कि उसका प्रेम प्रसंग एक 17 साल के लड़के के साथ चल रहा था। जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि उसने होली के दिन शाम को हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उसने लड़की के सिर पर एक लोहे की पाइप से वार किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने पहाड़ी के पास शव को ठिकाने लगा दिया। सबूत छिपाने के लिए उसने लड़की के मोबाइल को तलाब में फेंक दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो साथ में पढ़ते थे। हाल ही में उसको पता चला कि लड़की इंस्टाग्राम पर एक दूसरे लड़के से बात कर रही। इससे वो नाराज हुआ और होली के दिन हत्या की प्लानिंग की।