नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11:30 बजे उत्तराखंड में आयोजित रोजगार मेला को संबोधित करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचार युवाओं से साझा करेंगे।युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए केंद्र सरकार ने रोजगार मेला की शुरुआत की है। पीएम ने 20 जनवरी 2023 को 71,426 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया था। रोजगार मेला की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी।
पीएम ने 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया था। इसके बाद 22 नवंबर 2022 को पीएम मोदी ने 71 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे थे।2 फरवरी को सरकार ने राज्यसभा में कहा था कि केंद्र सरकार के 78 मंत्रालयों और विभागों में 9.79 लाख से अधिक पद खाली हैं। रेलवे में सबसे अधिक 2.93 लाख पद खाली हैं। इसके बाद डिफेंस (सिविल) में 2.64 लाख और गृह मंत्रालय में 1.43 लाख पद खाली हैं।