जगदलपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस लाइन के सामने हुए सड़क हादसे में एसआई सहित तीन पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गयी है।
सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुकमा में रविवार की शाम को एसआई अथनाशिष्वक मिंज अपनी बाइक में प्रधान आरक्षक और आरक्षक को लेकर पुलिस लाइन से निकलकर शहर की ओर जा रहे कि विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने एसआई की मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया, इस हादसे में मोटर साइकिल में सवार एसआई श्री मिंज की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दोनाें आरक्षक सोमनाथ मरकाम और प्रधान आरक्षक रघुनाथ मरकाम घायल हो गए।
घटना की जानकारी लगते ही थाना बल के साथ ही आला अधिकारी मौके पर आ पहुंचे, घायलों को बेहतर उपचार के लिए सुकमा ले जाया गया, वही घटना के बाद से कार सवार फरार हो गए है। घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां प्रधान आरक्षक रघुनाथ मरकाम ने देर रात दम तोड़ दिया, जबकि आरक्षक सोमनाथ मरकाम को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया था, जहां चारामा के पास उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है, वही मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination 3 police employees Covidrecovery died including road accident SI