रायपुर/पेंड्रा
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिला अस्पताल के 5 कर्मचारी सहित कुल 7 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आने से स्वास्थ्य अमले मे हड़कप मच गया है। सर्दी जुकाम और गले में दर्द के साथ खराश और बुखार बदन दर्द की शिकायत पर की गई जांच के बाद सात लोगों की रिपोर्ट पॉजटिव आई है।
बता दें कि शुक्रवार को मरवाही ब्लॉक में पदस्थ शिक्षक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज जिले में जिला अस्पताल में पदस्थ पांच अस्पताल कर्मचारी सहित गौरेला ब्लॉक के रहने वाले माँ बेटा सहित कुल 7 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसके बाद अब जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार मरवाही में पॉजिटिव मिले शिक्षक की कल ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पूरी कर ली गई थी और आज मिले संक्रमितों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी कल से शुरू कर दी जाएगी।
जिला प्रशासन कोरोना को लेकर एक्टिव है आगामी 10 अप्रैल को कोविड को लेकर इंडिया लेबल पर भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार कोविड से निपटने की लेकर तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल भी किया जाना है।