रांची। हुलहुंडू स्थित मशहूर कान्वेंट सेक्रेड हार्ट स्कूल की क्लास छह की एक छात्रा स्कूल के टेरेस से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई है। उसे गंभीर हालत में रांची के एचईसी पारस हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है, जहां उसे आईसीयू में आर्टिफिशियल वेंटिलेटर सपोर्ट दिया जा रहा है। छात्रा ने खुद छलांग लगाई गई या फिर किसी ने उसे धक्का दिया, यह साफ नहीं हो पाया है। कुछ लोग इसे आत्महत्या की कोशिश बता रहे हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। छात्रा का नाम आराध्या कृष है। वह क्लास सिक्स-बी की छात्रा है। उसके छत से गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। उसे आनन-फानन हॉस्पिटल ले जाया गया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिंग टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है।तुपुदाना की थाना प्रभारी मीरा सिंह ने बताया है कि बच्ची की गंभीर हालत के चलते उसका बयान नहीं लिया जा सका है।हटिया इलाके के डीएसपी राजा मित्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। छात्रा के परिजन भी सूचना पाकर स्कूल पहुंचे। वह घटना को मामूली बता रहे हैं, जबकि बच्ची के दोनों हाथ-पैर टूट गए हैं और चेहरे पर गंभीर चोट आई है।