जशपुर। जशपुरजिले की पुलिस ने अपनी ही बहू के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।पीड़िता का आरोप है विगत 28 अक्टूबर को दोपहर में जब वह अकेली थी तो उसका ससुर आया और उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भाग गया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर बगीचा पुलिस ने आरोपी मधुसूदन यादव उम्र करीब 70 वर्ष को धारा 376 के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है।इधर आरोपी का कहना है कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है।उसके बेटे उसकी अर्जित संपत्ति में हिस्सा मांगते है और जब उसने हिस्सा देने से इंकार कर दिया तो उसे घिनौने आरोप में फंसा दिया गया।