सरगुजा ।जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने आज अपने दौरे की शुरुआत अम्बिकापुर-दरिमा मार्ग के निरिक्षण से प्रारंभ किया था। कुछ दिनो पूर्व की जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने इस मार्ग का दौरा कर एवं मार्ग में निवासरत् ग्रामीणों से मुलाकात कर इस निर्माणाधीन मार्ग से संबंधित समस्याओं को जाना था।
इनमें ग्राम कांतीप्रकाशपुर में चम्पा नाले के लिये नये पुल की मांग,सडक के ले-आउट और बस्तियों में सडक किनारे नाली निर्माण जैसी बाते सामने आयी थी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने मौके पर ही पीडब्लूडी के स्थानीय एवं वरिष्ठ अधिकारियों से इसपर चर्चा कर समस्याओं को दूर कराने का निर्देश दिया।

कांतिप्रकाशपुर में चम्पा नाला पर पुराने संकरे पुल के स्थान पर नये पुल के निर्माण हेतु विभागीय उच्च अधिकारियों से चर्चा की गयी। इसी प्रकार ग्राम करजी-जगदीशपुर के निर्माणाधीन मार्ग में भूमि-अधिग्रहण को लेकर आ रहे अवरोध को दूर करने के लिये संबंधित पक्षों से चर्चा कर सहमति बनाने का प्रयास किया।
इस दौरे के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने ग्राम करजी में 10 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया।दौरे में उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मधु सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पंकज शुक्ला,उत्तम राजवाडे, अविनाश कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।