बालोद। जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में रोड किनारे नाले में बुजुर्ग की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मृतक की पहचान समारू राम निवासी ग्राम नर्राटोला के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक समारू राम कल से ही बाहर घूम रहा था। साथ ही शराब पीने का आदि था। घटना की जानकारी लगते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।