नई दिल्ली। क्रिकेट टीम जम्मू एंड कश्मीर ने शनिवार को अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड में खेले गए के प्री क्वार्ट फाइनल मुकाबले में केरल को 7 विकेट हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह पहली बार है जब जम्मू एंड कश्मीर की टीम पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम आकिब नबी की बेहतरीन गेंदबाजी के आरे 47.4 ओवर में 174 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। केरल के लिए ओपनिंग बल्लेबाज विनूप मनोहरन ने सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली। नबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 39 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने 37.5 ओवर में 3 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें शुभम खजुरिया और कामरान इकबाल ने शानदार अर्धशतक जड़े और पहले विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की