नई दिल्ली। अगर आप भी शादीशुदा हैं तो आपके लिए यह बड़े काम की खबर है। मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना चलाई जा रही है। इसमें आपको मासिक पेंशन की गारंटी भी मिलती है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं। अगर पति-पत्नी दोनों चाहें तो अभी निवेश करके 60 साल की उम्र के बाद इसका फायदा उठा सकते हैं।
एलआईसी कर रही संचालन
दरअसल, इस योजना को केंद्र सरकार ने 26 मई 2020 को शुरू की थी। यह एक ऐसी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसमें लाभार्थी को मासिक पेंशन मिलेगी। बता दें कि इसका संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम कर रहा है। अगर कोई पति पत्नी दोनों 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं तो वे अधिकमत 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले निवेश की सीमा 7.5 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ा कर डबल किया गया है। इतना ही नहीं, इस योजना में सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज मिलता है।
60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक कर सकते हैं निवेश
इस खास योजना में 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे आपको ये निवेश 31 मार्च 2023 से पहले करना होगा। इसमें निवेश के आधार पर 1000 रुपये से लेकर 9250 रुपये हर महीने पेंशन मिलती है। यानी अगर आप न्यूनतम 1.50 लाख रुपये निवेश करते हैं तो हर महीने 1,000 रुपये पेंशन मिलेगी, जबकि 15 लाख रुपये के निवेश पर 9,250 रुपये प्रति महीने पेंशन मिलेगी। अगर इस योजना में पति-पत्नी निवेश करेंगे तो 30 लाख रुपये निवेश करना होगा और फिर आप दोनों को हर महीने 18,500 रुपये पेंशन मिलेगी।
10 साल के लिए है योजना
जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना 10 साल के लिए है, यानी 10 साल में आपको पूरा अमाउंट वापस मिलेगा। इसके अलावा, आपको जमा पैसों पर मंथली पेंशन भी मिलती रहेगी। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आप 10 साल तक इस योजना में बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपका निवेश किया गया पैसा आपको वापस मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इस स्कीम को आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं।