नई दिल्ली : अभी देश श्रद्धा हत्याकांड से पूरी तरह उभरा नहीं था कि, सोमवार को दिल्ली के पांडव नगर में श्रद्धा हत्याकांड जैसा एक और मामला सामने आया है, महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और 22 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया था। रात को मां-बेटा टुकड़े फेकने निकलते थे, यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
हत्या करीब छह माह पहले जून में की गई थी। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मां-बेटे को गिरफ्तार किया है।पुलिस को पांच जून को दिल्ली के पांडव नगर इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान शव के टुकड़े मिले थे। ये बुरी तरह सड़ चुके थे और इस वजह से इनकी पहचान मुश्किल हो गई थी। इसी बीच श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगीं और पुलिस ने मामले को इससे जोड़कर जांच शुरू कर दी। अब पुलिस को जांच में पता चला है कि शव त्रिलोकपुरी के रहने वाले अंजन दास का है, हत्या भी वहीं की गई थी.
पुलिस ने बताया कि पूनम ने अपने बेटे दीपक के साथ मिलकर अंजन की हत्या की। पूनम को शक था कि अंजन के अवैध संबंध हैं। महिला ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद बेटे के साथ मिलकर शव के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया। इसके बाद पांडव नगर व आसपास के इलाकों में फेंक दिया.