कर्नाटक ; कर्नाटक के उडुप्पी में स्थित मणिपाल यूनिवर्सिटी में एक छात्र को एक प्रोफेसर ने आतंकी कह दिया है. यूनिवर्सिटी ने अपनी तरफ से कार्रवाई करते हुए उस प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें नाराज छात्र बीच लेक्चर अपने उस प्रोफेसर पर सवालों की बौछार कर रहा है. इस बात पर नाराजगी जाहिर कर रहा है कि किस आधार पर उसे सभी छात्रों के सामने आतंकवादी कहा गया. ये घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है.
प्रोफेसर और छात्र के बीच जो बातचीत हुई थी, जो कुछ इस प्रकार की थी-
प्रोफेसर- तुम तो मेरे बच्चे जैसे हो
छात्र- नहीं, कोई पिता अपने बेटे के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता. ये कोई मजाक नहीं है. एक मुस्लिम होने के नाते हर बार ऐसे ताने सुनने पड़ते हैं. ये बिल्कुल भी फनी नहीं है
प्रोफेसर- अरे तुम तो मेरे बच्चे जैसे हो
छात्र- क्या आप अपने बेटे से भी ऐसे बात करते हैं. क्या आप उसे किसी आतंकवादी के नाम से बुलाएंगे. आप मुझे इतने सारे लोगों के सामने कैसे बोल सकते हैं. आप एक प्रोफेसर हैं, आप इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
प्रोफेसर- मैं माफी चाहूंगा
छात्र- माफी मांगने से आपकी धारणा नहीं बदल जाएगी
अभी के लिए इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. ऐसे में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है. लेकिन यूनिवर्सिटी ने खुद ही मामले का संज्ञान लेते हुए प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है. छात्र ने प्रोफेसर के बर्ताव की आलोचना करते हुए कहा कि आप मुझे पूरी क्लास के दौरान आतंकी कैसे कह सकते हैं? इसके बाद अकेले में माफी मांगना कहां तक सही है. सूत्रों के मुताबिक प्रोफेसर ने बाद में छात्र से माफी मांगी थी लेकिन छात्र प्रोफेसर की इस बात से काफी आहत था जिसके बाद प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है.