भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के कर्मचारियों और किसानों के लिए नई-नई स्कीम लागू कर रही है। वहीं शिक्षकों के लिए भी के बाद एक फायदे के फैसले ले रही है। हालही में शिक्षकों के हित में प्रदेश सरकार ने एक और फैसला लिया है। सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों को मानदेय का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
प्रदेश के सागर जबलपुर जिले के शासकीय स्कूल में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आवंटन आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि खुरई मालथौन, राहतगढ़, सागर, देवरी ब्लॉक, जबलपुर, बीना, जैसीनगर के अतिथि शिक्षकों के लिए आवंटन की मांग की गई थी। जिसके लिए आवंटन राशि जारी कर दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2021 22 के लिए इसे जारी किया गया है।
जबलपुर जिले में शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के लिए अतिरिक्त मांग को देखते हुए 46 लाख 92 हजार 100 रुपए की राशि जारी की गई है। इसके अलावा सागर जिले के बीना ब्लॉक के लिए 5 लाख रूपये की राशि दी गई है। इसके अलावा जयसिंह नगर के लिए 12 लाख 34 हजार 800 रुपए की राशि आवंटित की गई है। केसली के लिए 6 लाख 62 हजार 864 रुपया, खुरई के लिए 2 लाख रुपए, माल्थोन के लिए 19 लाख 90 हजार, राहतगढ़ के लिए 25 लाख रुपए, सागर के लिए तीन लाख और देवरी के लिए 4 लाख 27 हजार 400 रुपए की राशि आवंटित की गई है।
आदेश में साफ तौर पर लिखा गया है कि आवंटित राशि अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान हेतु जारी की गई है। मानदेय भुगतान ऑनलाइन बिल जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर ही किया जाना चाहिए। संचालनालय द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश के अनुसार आहरण किया जाना सुनिश्चित हो। नियम विरुद्ध भुगतान करने पर आहरण संवितरण अधिकारी और लेखापाल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आवंटित राशि के बाद अब अतिथि शिक्षकों के खाते में 20 से 25 हजार रुपए तक की राशि आएगी।