छग बिलासपुर। भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. युवक पर आरोप है कि भगवान हनुमान को अपमानित किया है. करबला चौक स्थित मन्दिर में मूर्ति से छेड़छाड़ करते युवक दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति की शर्मनाक हरकत करते कैद हुआ है. इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है