रायपुर में इंदौर से NCB की टीम ने नशीला मॉर्फिन पाउडर के साथ 2 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। NCB की टीम ने रायपुर एयरपोर्ट से दीप्ति रानी भारद्वाज और संदीप चंद्राकर को गिरफ्तार. किया है। इसके साथ ही 4 ग्राम मॉर्फिन पाउडर जब्त किया गया है।
टीम को सूचना मिली की कुछ नशे के सौदागर रायपुर में घुम रहे है जिसके बाद टीम ने दोनों को इंदौर से ही ट्रैक करना शुरू कर दिया था। आरोपियों को इस बात की भनक लग गई थी जिसके बाद दोनों बार-बार अपना लोकेशन बदल रहे थे। उल्ल्खनीय है कोरियर के जरिये नशे का सामा गोवा भेज रहे थे। NCB टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर देवेंद्र नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।