तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में रोजना नया खुलासा हो रहा है इसी बीज आज एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार किया जाएंगा। निशा के मामा पवन शर्मा उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए सोमवार शाम को अस्पताल पहुंचे थे. यहां पेपर वर्क खत्म करने के बाद अस्पताल से उन्हें एक्ट्रेस का शव मिला. इसे उन्होंने रात को मीरा रॉड की मॉर्चुअरी में रखवाया था. आज दोपहर 3 बजे तुनिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
24 दिसंबर को तुनिशा शर्मा की मौत की खबर सामने आई थी. आज तीन दिनों के बाद उनका अंतिम संस्कार होने जा रहा है। एक्ट्रेस ने अपने सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल’ के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार किया गया.
कोर्ट ने शीजान को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. शीजान पर आरोप है कि उनसे तुनिशा को प्यार के जाल में फंसा कर उसका इस्तेमाल किया और फिर उससे ब्रेकअप कर लिया. साथ ही एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए केस दर्ज किया गया है।
एक्ट्रेस के परिवार ने तुनिशा शर्मा के अंतिम संस्कार की खबर देते हुए लिखा कि, ‘बहुत भारी मन से कहना पड़ रहा है कि तुनिशा हमें 24 दिसंबर को छोड़कर चली गई. हम सभी से निवेदन करते हैं कि वो आए और जाने वाले आत्मा के लिए प्रार्थना करें. अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे घोदेव शमशान भूमि में होगा.’