Raipur: राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही के स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों और स्टाफ की पोस्टिंग लिस्ट जारी की है। 11 अधिकारियों / कर्मचारियों की सेवायें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ करने हेतु संचालन एवं प्रबंधन समिति, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही को सौंपा गया है।