गुवाहाटी । असम के जोरहाट जिले में तीन वन अधिकारियों समेत कम से कम 13 लोगों पर हमला करने वाले एक तेंदुए को मंगलवार को वन विभाग ने पकड़ लिया। घटना जोरहाट के चेनीजन स्थित रेन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के आसपास हुई। तेंदुआ जंगल से बाहर निकल आया और लोगों पर हमला करने लगा।
जोरहाट फॉरेस्ट रेंज के वन रेंजर इकबाल अहमद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि उन्हें सोमवार सुबह तेंदुए के लोगों पर हमला करने की सूचना मिली। उन्होंने कहा, वन विभाग की एक टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए तुरंत वहां पहुंची। इस दौरान तेंदुए ने दो वन अधिकारियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद हमने और वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया, लेकिन इस बीच तेंदुए ने एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया।
इसके बाद वन विभाग ने एक निरीक्षण अभियान शुरू किया और सोमवार रात तेंदुआ को देखा। अहमद ने कहा, आज सुबह करीब 9.30 बजे हम तेंदुए को पकड़ने में सफल रहे। तेंदुए को काजीरंगा नेशनल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया है। वन अधिकारी मान रहे हैं कि तेंदुआ होल्लोंगापार गिब्बन सेंक्च ुअरी से नीचे आ सकता है। जोरहाट जिले के पुलिस अधीक्षक मोहन लाल मीणा ने कहा कि तेंदुआ कुछ समय से वर्षा वन अनुसंधान संस्थान के अंदर स्थित घने बांस के जंगल में रह रहा होगा