हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक वीडियो कोर्ट रूम का है दरअसल यूपी के बुलंदशहर में कोर्ट रूम के अंदर इस घटना को अंजाम दिया गया है। कोर्ट रूम में एक वकील ने दरोगा को हाथापाई के दौरान थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद माहौल गरमा गया। हालांकि घटना पर मौजूद पुलिस सहकर्मियों ने मामले को काबू में करने का पूरा प्रयास किया जिसके बाद मामला थम गया।
वहीं एक सवाल भी उठ रहा है की ये वीडियो बनाया किसने है? इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।वीडियो में नजर आ रहा है कोर्ट रूम में वकील अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहें है। पीड़ित के अलावा कोर्ट रूम में कई और लोग भी मौजूद है। पेशी के दौरान कोर्ट रूम में हाथापाई होती है। उसके बाद गाली गलौच तक मामला पहुंच जाता है।