रायगढ़। जलती कार की डिक्की में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आग को बुझाने के बाद शव के शिनाख्त सहित घटना की जांच में जुट गई है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है. डिक्की में मिला शव महिला की होने की आशंका जताई जा रही है.धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी कापू, धरमजयगढ़ थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं.
आज सुबह कापू थाना क्षेत्र के मैनपाट रोड में एक जलती हुई स्वीफ्ट कार को देख इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर कापू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आग बुझाने के बाद कार की डिक्की में देखा तो एक शव जल रहा था. घटना की सूचना धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा को दी गई