कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम के साथ मारपीट की गई। कच्ची महुआ शराब बना रहे ग्रामीणों को पकड़ने गई थी पुलिस की टीम। सिंघनपुरी थाना का मामला है। कवर्धा जिले में ग्रामीण कच्ची शराब बना रहे थे। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
जहां पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। शासकीय वाहन में तोड़फोड़ किया। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम के साथ जमकर मारपीट की, यहां तक कि महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी डंडे से मारपीट की।