ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसानों ने गौरैया को खेतों से भगाने का भूतिया तरीका निकाला है. इस देसी जुगाड़ के जरिए पक्षी और जानवर खेत से दूर रहेंगे.फिलहाल इस ट्रिक को देखने के बाद लोग हैरान थे कि ये पक्षियों को भगाने का ये कैसा तरीका है. अवलोकन से देखा जा सकता है कि जमीन में दबे लोहे के पुतले को एक स्पंजी छड़ी से बांधा गया है, जो हवा चलने पर हिलने लगेगी.
हालांकि इस मॉडल का लुक भूतिया दिया गया है.लोगों को किसान का यह तरीका काफी पसंद आया. इससे पहले भी किसान ने पक्षियों को खेत से भगाने के लिए देसी जुगाड़ का इस्तेमाल किया था. किसान ने एक अनोखे उपकरण का इस्तेमाल किया था, ताकि पक्षी खेतों में फसलों को नष्ट न कर दें. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर जुगाड़ लाइफ हैक्स नाम से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘पक्षियों को भगाने का आसान तरीका…’