पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय संवाद सभाकक्ष में जिले के विभिन्न चिटफंड कंपनियों के एजेंट जिनके द्वारा राशि जमा कराया गया है,बैठक ली गई, जिसमें जिले के चिटफंड एजेंट शामिल हुए।चिटफंड कंपनियों विरुद्ध दर्ज प्रकरणों प्राप्त आवेदनों के निराकरण संबंध में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त चिटफंड प्रकरणों के फरार आरोपियों की जानकारी,उनके सम्पत्ति की जानकारी देने के संबंध में निर्देशित किया गया।
बैठक दौरान पुलिस एवं चिटफंड एजेंटो का एक ग्रुप बनाये जाने का निर्णय लिया गया,जिसमें आरोपियों को पकड़ने एवं सम्पत्तियों के चिन्हांकन संपत्ति कुर्की की जानकारियों को साझा करने हेतु उपयोग किया जावेगा।एजेंटो के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों में प्रकरण वापसी, साक्षी बनाए जाने हेतु न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत करने,साक्षी सूची में नाम शामिल करने संबंध में चर्चा की गई।एजेंटो द्वारा निवेशित राशि,निवेशकों के जमा राशि,वापस प्राप्त राशि के विषय में भी जानकारी लिया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय,उपनिरीक्षक संजीव ठाकुर,थाना सिटीकोतवाली से सहायक उपनिरीक्षक सनत मिरी,थाना सरगांव से प्रधान आर बालीराम ध्रुव एवं चिटफंड शाखा के स्टाफ उपस्थित रहे।