रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज बदले मौसम ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कोहरे और शीतलहरी की वजह से कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है, तो वहीं हवाई यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। आज सुबह सब विजिबिलिटी की वजह से दो फ्लाइट रायपुर लैंड नहीं कर पायी।
उन फ्लाइट्स की नागपुर में लैंडिंग करायी गयी। इंडिगो की 9 फ्लाइट को कैंसिंल कर दिया गया है। जिन फ्लाइट्स को रद्द किया गया है, उनमें लखनऊ, जगदलपुर, इंदौर और भोपाल की फ्लाइट शामिल हैं। दिल्ली की 3, हैदराबाद की 2 फ्लाइट कैंसिल की गयी है।