अंबाला। हरियाणा में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश करने वाला आरोपित किस मंशा से अंदर जाना चाहता था, इसकी जांच में थाना पंजोखरा पुलिस जुटी है। शुक्रवार को भी आरोपित से एक के बाद एक कई सवाल पूछे। हैरानी की बात यह है कि आरोपित से मिले बैग में कई संदिग्ध सामान है। इसमें एक इलेक्ट्रानिक कंप्यूटर कार्ड, फ्यूज, कुछ इलेक्ट्रानिक उपकरण और एक बोतल मिली है। इसमें तरल पदार्थ है। इसकी पुलिस फोरेंसिक जांच करा रही है कि तरल पदार्थ क्या है।
आरोपित से बिना सिम का मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। अभी तक जांच में कुछ भी साफ नहीं हुआ। इस मामले में एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह ने बताया कि आरोपित हिमाचल के पौंटा साहिब में दवा फैक्ट्री में पैकिंग का काम करता है। पंजोखरा पुलिस ने आरोपित के गाजीपुर स्थित गांव में पड़ताल भी की। इसके लिए थाना जमानिया से पुलिसकर्मियों को पहले आरोपित के गांव में घर पर भेजा।
वहां से जानकारी मिली कि आरोपित का भाई मुंबई में काम करता है। इसके बाद आरोपित रामू के भाई को मुंबई से बुलाया है। अब चार दिन की पुलिस रिमांड में एक दिन बीत चुका है। ऐसे में अब पुलिस के पास तीन दिन शेष हैं।