सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर एक बार फिर रेड किया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने उनके आफिस और घर पर रेड किया है। दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि फिर सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची।
इसके पहले मेरे घर पर रेड किया। उन्होंने कहा कि मेरे गांव में छानबीन की गई, मेरे लॉकर तलाशे जा चुके हैं। लेकिन सीबीआई को कुछ मिला नहीं है। मैंने कुछ नहीं किया है। मैंने ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।