
पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही यू उदय किरण के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत भव्य वाहन फिटनेस चालक आंख जांच कैंप का आयोजन किया गया साथ ही व्यस्त चौक चौराहों जहां अक्सर जाम लगता है यातायात प्रभारी डीएसपी आई तिर्की आरटीओ विवेक सिन्हा,थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी,उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला हमराह स्टाफ द्वारा हेलमेट पहनकर,सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने लोगों को समझाइस साथ सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित किया यातायात पुलिस हेलमेट,सीट बेल्ट लगाने सहित दोपहिया वाहनों में तीन सवारी न चलने,शराब पीकर वाहन नहीं चलाने,खतरनाक स्टंट से बचने सड़क पर घायल पड़े व्यक्तियों की मदद करने लोगों से अपील करते हुए जागरूकता में परिवहन विभाग,एनएसएस, यातायात पुलिस के अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे lविभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम जिले में यातायात जागरूकता हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा।
