रायपुर/कोरबा। 15 जनवरी को रायपुर स्थित अग्रसेन धाम में प्रदेश भर के दवाई वितरक संघ का चुनाव गहमा-गहमी के साथ संपन्न हुआ, जिसमें एकता पैनल ने बाजी मारी। प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ केमिस्ट एण्ड डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन के 457 सदस्य हैं जिनमें से 431 सदस्यों ने अपने मतों का उपयोग किया। एकता पैनल को 431 में 326 मत मिले और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कोरबा के केमिस्ट एण्ड डिस्ट्रिब्यूटर एवं कोरबा जिलाध्यक्ष उमेश सिरोठिया को भारी मतों से चुनाव जीते।
जबकि विकास पैनल से चुनाव मैदान में उतरे अध्यक्ष के प्रत्याशी सुभाष अग्रवाल को मात्र 105 मत ही मिलें। सचिव के रूप में दुर्ग के अविनाश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष के रूप में गौतम जैन चुने गए। ज्ञातव्य हो कि श्री सिरोठिया कोरबा जिलाध्यक्ष के रूप में गत 16 वर्षों से विराजमान हैं और अब वे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं।