नई दिल्ली ; चीन में सोशल मीडिया पर उस समय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा जब नई दुल्हन का एक वीडियो वायरल हो गया. हर दुल्हन ससुराल में सम्मान और प्यार की चाहत रखती है. लेकिन यहां चीन में एक दुल्हनजब ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने चीनी प्रथा के नाम पर उसके साथ शर्मनाक हरकत की. उसे 5 घंटे एक टोकरी में खड़े होकर वर्जिनिटी टेस्ट देना पड़ा.
पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत की एक दुल्हन को दूल्हे के परिवार द्वारा शादी की पारंपरिक पोशाक में पांच घंटे तक नंगे पैर एक टोकरी में खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया. चीन में यह एक प्रथा है जिसमें दुल्हन को अपनी वर्जिनिटी साबित करने के लिए ऐसा करना होता है. इस प्रथा के दौरान दुल्हन अपनी वर्जिनिटी साबित करने के लिए टोकरी से बाहर पांव नहीं रख सकती है.
दूल्हे के लिए चीन में इस तरह की कोई प्रथा नहीं है. रस्म के समय की बात करें तो यह कुछ मिनटों से लेकर कई घंटों तक का हो सकता है. समय दूल्हे के परिवार पर निर्भर करता है. साथ ही चीन में मान्यता है कि यह रस्म ससुराल वालों के लिए सौभाग्यशाली साबित होती है और उनका विकास होता है.दुल्हन का वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.
इसके बाद लोगों का इस रस्म के प्रति गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने इसे एक पुरानी और सेक्सिस्ट प्रथा के रूप में निंदा की. इसके साथ ही लोगों ने कहा कि यह महिलाओं के लिए अपमानजनक है. एक यूजर ने लिखा यह तथाकथित शादी की रस्म हानिकारक सामंती मूल्यों की विरासत है. आज यह रस्म पूरी तरह से पुरानी हो चुकी है.