* नये साल में जिला पुलिस मुंगेली द्वारा गुम हुए महिला,पुरूषो,बालक बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया जिसके बरिमदगी के लिये विशेष अभियान चलाया गया। प्रत्येक थाना चौकी से सहायक उपनिरिक्षक,प्रधान आरक्षक, आरक्षकों की 10 टीमें गठित की गई थी,जिनके द्वारा 112 गुम इंसानो को बरामद किया गया। जिसमें थाना मुंगेली में 24 गुम इंसानो,थाना लोरमी में 14,पथरिया द्वारा 20,लालपुर द्वारा 10,जरहागांव द्वारा 12,फास्टरपुर द्वारा 7,सरगांव द्वारा 12,चैकी चिल्फी द्वारा 7, चौकी खुड़िया द्वारा 4 एवं चैकी साकेत द्वारा 2 गुम इंसानो की दस्तयाबी की गई है।