पूर्व मिस यूनिवर्स, भारतीय सुंदरी हरनाज सिंधु की अंतत: विदाई हो गई. नई मिस यूनिवर्स चुने जाने के बाद उन्हें करार से मुक्त कर दिया गया.नियमों के मुताबिक नई मिस यूनिवर्स चुने जाने तक पूर्व मिस यूनिवर्स को बहुत सारे नियमों का पालन करना पड़ता है इसीलिए भारतीय सुंदरीदो साल तक नियमों में बंधे होने के कारण उन्हें हरनाज संधू भी इसी नियमों में बंधी हुई थी. दरअसल इन दिनों सिंधु को मोटापा की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. बताया जाता है कि उन्हें सीलिएक डिजिज नामक बीमारी हो गई है जिसमें मोटापा अचानक से तेजी से बढ़ता है.आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि हरनाज संधू किस तरह मोटी हो गई हैं. हालांकि उनकी सुंदरता अभी भी कायम है लेकिन इसके चलते वे सोशल मीडिया में खासी ट्रोल हो रही हैं.