मध्यप्रदेश:- प्रदेशभर के करीब 8 हजार डॉक्टर्स ने शुक्रवार से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके तहत ग्वालियर से पद यात्रा की शुरूआत की गयी, जिसमें करीब 400 डॉक्टर्स शामिल हुए। बता दें कि यह यात्रा 5 फरवरी को भोपाल आकर खत्म होंगी,
जिसके बाद 6 फरवरी से सभी डॉक्टर्स कामबंद हड़ताल पर चले जाएंगे। यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश के डॉक्टर्स एक साथ मिलकर आंदोलन कर रहे है।इस आंदोलन को लेकर अभी चिकित्सा शिक्षा विभाग या दूसरे किसी भी विभाग ने डॉक्टर्स से बातचीत की पहल नहीं की है।
हालांकि इस बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है, कि हमारी सरकार संवाद स्थापित करने वाली सरकार है। मेडिकल टीचर्स की जो भी मांगें है उन्हें लेकर जल्द ही अधिकारी उनसे बात करेंगे।