भोपाल। आने वाली 30 जनवरी को शहीद दिवस पर पूरे प्रदेश में दो मिनट के लिए मौन रखा जाएगा, इस दौरान पूरा प्रदेश दो मिनट के लिए ठहर जाएगा। जो जहां है वो वहीं पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्वांजलि देगा।
बता दें कि 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है, इसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाताा है, इस प्रकार इस दिन शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा जायेगा। शहीद दिवस पर सुबह 11 बजे जो जहां है, वहीं रुककर शहीदों को याद कर दो मिनट मौन रखेगा।
इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को, जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है, मौन के शुरू और खत्म होने की सूचना सायरन बजाकर आर्मी गन से दी जाएगी। 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन बजाए जाएंगे, दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक दोबारा क्लियर सायरन बजाए जाएंगे।