सीतापुर की सेवता विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने पालतू कुत्ते को राम-राम बोलने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भाजपा विधायक अपने पालतू कुत्ते को ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस बीच कुत्ता नाराज भी हो रहा है लेकिन वह उनकी ट्रेनिंग को अधूरा नहीं छोड़ रहें। राम-राम बोलने पर ही उसे चीज दी जा रही है।