मेरठ
महिला को जान से मारने की धमकी देकर युवक ने दबोच लिया। ऐसे में महिला न साहस दिखाते हुए युवक के होंठ का काट दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उपचार दिलाया
दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला शनिवार को काली नदी के किनारे अझौता के जंगल में काम कर रही थी। आरोप है कि इस दौरान वहां लावड़ निवासी एक युवक पहुंचा और बदनीयती से महिला को दबोच लिया। युवक ने महिला को जान से मारने की धमकी दी।
लेकिन, महिला ने साहस दिखाते हुए आरोपी के होंठ को अपने दांतों से काट दिया और युवक को पकड़कर शोर मचा दिया।महिला का शोर सुनकर आस पास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाने ले आई। पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी दौराला में उपचार दिलाया