मुंबई शुभमन गिल और ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के काफी अच्छे खिलाडी है जिनको आज सभी काफी अच्छे से जानते है ये दोनों ही क्रिकेट टीम के काफी अच्छे खिलाडी है जो की अपनी बल्लेबाज़ी से काफी फेमस है सभी इन दोनों को क्रिकेट टीम में देखना काफी ज्यादा पसंद करते है और जिस तरह अभी हालही में शुभमन गिल ने क्रिकेट के मैदान में रनो की जो बारिश की है उसके बाद से तो सभी इनको काफी ज्यादा पसंद करने लगे है और इनकी बल्लेबाज़ी की काफी तारीफ भी की जा रही है लेकिन अब खबर आ रही है की शुभमन गिल को ईशान किशन ने एक थप्पड़ लगा दिया है जिसको लेकर मिडिया में काफी चर्चा की जा रही है दोनों के इस मैच के बाद ही कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी है लेकिन सभी को जानना है की ईशान किशन ने शुभमन को किस कारण से थप्पड़ लगा दिया है और उनके इसी थप्पड़ लगते हुए की वीडियो सभी के सामने आ चुकी है लेकिन अभी तक किसी को ये नहीं पता चला है की ईशान किशन ने किस बात को लेकर शुभमन को थप्पड़ लगा दिया है उसके बारे में आपको आगे के आर्टिकल में पता लगेगा की उन्होंने किस कारण से थप्पड़ लगाया है.
शुभमन ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में गिल ने लिखा, ‘रोडीज रीलोडेड के अपने फेवरेट मूमेंट को रीक्रिएट किया’. वीडियो में ईशान कहते नजर आ रहे हैं कि आपमें पैशन और इंटेनसिटी होनी चाहिए. शुभमन जवाब में कहते हैं कि उनमें पैशन और इंटेनसिटी है. बाद में ईशान किशन जूते पहनकर ही शुभमन के ऊपर से कूदते हैं और बेड पर चढ़ जाते हैं. जब वह वापस लौटते हैं तो खुद को चांटा मारने के लिए कहते हैं. इतना ही नहीं वह खुद भी शुभमन को थप्पड़ मार देते हैं. वीडियो में युजवेंद्र चहल फुल मस्ती करते दिख रहे हैं. बता दें कि युजवेंद्र चहल को रील्स बनाने का भी बहुत शौक है. इसी वजह से वह इस वीडियो का हिस्सा बने हैं. बता दें कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी एक रील बना चुके हैं.