जांजगीर-चांपाः छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इसके अलावा 2 SI और 1 ASI को भी इधर से उधर किया गया है।
इस संबंध में एसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को अकलतरा भेजा गया है। वहीं अब लखेश केंवट को सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा TI रीना कुजूर को महिला सेल का प्रभार मिला है। गजालाल चंद्राकर नैला उपथाना के प्रभारी बनाए गए हैं।