भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। उन्होंने प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना शुरू करने की घोषणा की है। प्रदेश में महिला एवं बाल विकास द्वारा 5 मार्च से लाडली बहिना योजना का शुरू किया जा रहा है।सीएम शिवराज सिंह चौहान 5मार्च को समारोह पूर्वक इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
इसी दिन से पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी। सभी वर्गों की महिलाएं इस योजना के लिए पत्र हैं। जो महिला आयकर दाता नहीं है वह इस योजना के लिए पात्र हैं। जिस परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन है एवं विवाहित और अविवाहित महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं